Valentine Week
एक रोज दो उनको
जो हर रोज जिते है आपके लिए*
प्रोपोस करो एक रात
और बयान कर दो दिल की वो हर एक बात*
एक चॉकोलेट दो उनको
जो दिल के साथ पेट से भी भुखे रहते है*
एक टेडी दो उनको
जो खयालो में भी महसुस करना चाहते है आपको*
प्रॉमिस करो एक बात
हर पल होंगे हम-तुम एक साथ*
एक किस दो उनको
जो हर वक्त करते है मिस आपको*
एक हग दो उनको
जो महसुस करते है अकेले अपने आपको*
व्हॅलेन्टाईन बनो उनके
जिनके प्यार हो सिर्फ आप
फिर वो चाहे हो गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड
या चाहे हो दोस्त या हो माँ-बाप
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा